छपरा, जुलाई 18 -- जांच में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती घोर अनियमितता बरतने का मामला हुआ था उजागर बिना कार्य कराये राशि की निकासी किये जाने से संबंधित आरोप का डीएम ने लिया था संज्ञान गड़खा, एक संवाददाता। डीएम अमन समीर ने बीडीओ रत्नेश रवि को पत्र भेजकर प्रखंड की जलाल बसंत पंचायत की मुखिया, पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती गई घोर अनियमितता और बिना कार्य कराये राशि की निकासी किये जाने से संबंधित आरोप को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल को इसकी जांच करने का निर्देश दिया था। डीडीसी ने सभी संबंधित योजनाओं की जांच की थी। जांच के दौरान कुछ योजनाओं में बगैर कार्य कराये राशि की निकासी किये जाने की पुष्टि हु...