हल्द्वानी, फरवरी 6 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली 11वीं की छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। मुखानी क्षेत्र निवासी पिता ने तहरीर में बताया कि उसकी 17 साल की बेटी बुधवार को स्कूल के लिए घर से निकली थी। लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं लगा तब पुलिस को सूचना दी गई। छात्रा के पिता ने मुखानी के ही भोपाल सिंह नाम के युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया है। एसओ विजय मेहता ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...