हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र से किशोरी और वनभूलपुरा क्षेत्र से किशोर लापता हो गया। दोनों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस की दो टीमें इनकी खोजबीन में जुटी हैं। पहला मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है। सेन्ट्रल हॉस्पिटल गैस गोदाम रोड निवासी एक पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 14 साल की बेटी चार नवंबर की सुबह करीब 4 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। उस समय परिवार के सभी सदस्य नींद में थे। परिजनों ने सुबह उठकर देखा तो किशोरी लापता थी। उसे काफी जगह तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। दूसरा मामला वनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है। मलिक का बगीचा निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर कहा कि उनका 13 साल का बेटा तीन नंबवर को अपने दोस्त के साथ दुका...