हल्द्वानी, जून 30 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। मुखानी थाना क्षेत्र में रविवार रात एक बाइक सवार ढाबा संचालक युवक हाईवे पार कर रहे लावारिस गायों के झुंड से टकरा गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक रविवार रात 12 से 1 बजे के बीच ऊंचापुल-कुसुमखेड़ा सड़क पर गायों का झुंड खड़ा था। इसी दौरान यहां से गुजर रहे 28 वर्षीय अंकित किरौला पुत्र जसवंत किरौला निवासी लामाचौड़ बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाए और सीधा जाकर झुंड में शामिल एक गाय से टकरा गए। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए। आसपास से गुजर रहे कार सवार ने उन्हें किसी तरह अस्पताल पहुंचाया जहां अंकित को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जयपुर पाडली, लामाचौड़ के ग्राम...