हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। मुखानी स्थित एक खंडहर में अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। फॉरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। एसओ मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सूचना मिली कि कठघरिया के पास एक खंडहर में अधेड़ उम्र का व्यक्ति बेसुध पड़ा है। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एसओ के मुताबिक उस व्यक्ति को क्षेत्र में लोग कैलाश नाम से जानते थे। पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक मृतक अल्मोड़ा जिले का निवासी था। उसकी उम्र तकरीबन 45 साल रही होगी। पूरी पहचान के लिए अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले की पुलिस से संपर्क साधा गया है। मृतक मानसिक रूप से भी बीमार ...