फतेहपुर, अक्टूबर 14 -- हुसैनगंज। गौरा चुरियारा गांव निवासी पूर्व प्रधान रामकिशोर चंद्र पटेल की अर्थी मंगलवार सुबह घर के आंगन से उठी। परिवार के हर सदस्य की आंखें नम थीं। बड़े बेटे आनंद प्रकाश ने कांपते हाथों से पिता को मुखाग्नि दी। असनी घाट पर हुए अंतिम संस्कार के दौरान गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। हर कोई स्तब्ध था कि जिसने अपने बच्चों के भविष्य के लिए दिन-रात मेहनत की, उसी की जान उसके सिपाही बेटे ने ले ली। बता दें रविवार रात राम किशोर की उसके सिपाही बेटे आदित्य सिंह पटेल ने ईंट से वार कर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से पिता पर खेत बंटवाने और रुपये देने का दबाव बना रहा था। खास तौर पर वह 10 बीघे धान की फसल खुद कटवाना चाहता था। पिता रामकिशोर ने इससे साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने रविवार को दिन में धान की फसल कटवा ली थी...