संतकबीरनगर, जून 29 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। खलीलाबाद -धनघटा मार्ग पर स्थित मुखलिसपुर पुल से शनिवार अपराह्न एक युवक ने अचानक छलांग लगा दिया। यह नजारा देख लोग चौंक गए। पुलिस ने पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से युवक को सकुशल नदी से बाहर निकलवाया। उक्त युवक बस्ती जिले का रहने वाला है। पुलिस की मानें तो युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया। मुखलिसपुर पुल पर रोज की तरह दोनो तरफ से वाहनों की आवाजाही चल रही थी। इसी दौरान एक युवक पहुंचा। इधर उधर देखकर उसने अचानक पुल से कुआनो नदी में छलांग लगा दिया। जिससे अफरा तफरी मच गई। हर कोई चिल्लाने लगा। बचाव के लिए लोग दौड़ पड़े। लेकिन नदी में पानी की गहराई अधिक होने की वजह से कोई पानी में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा सका। सूचना पर चौकी प्रभारी वीरेंद्र मिश्र मौ...