हाथरस, अगस्त 5 -- सादाबाद। मंगलवार को सीएम के कार्यक्रम में सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू ने अपने क्षेत्र के मुद्दे और समस्याओं को रखा। विधायक ने तहसील के अधिकारियों पर किसानों से पांच से दस हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया। सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी ने अपने क्षेत्र के लिए सड़कों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का नवनिर्माण होना चाहिए। सिंचाई के लिए नौगावां और कुरसंडा रजवाहा की साल में दो बार सफाई होनी चाहिए और इनमें टेल तक पानी पहुंचे। इनमें पानी का बहाव हर समय रहना चाहिए वर्तमान में महीने में सिर्फ एक बार पानी छोड़ा जा रहा है। सादाबाद आलू का क्षेत्र होने ने नाते यहां खाद की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए। तहसील में अंश निर्धारण और नाम शुद्धिकरण के लिए किसान महीनों चक्कर काटता है। उनसे 5 ...