नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के मुखर्जी नगर इलाके में युवती से कहासुनी के बाद हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि युवती के जानकारों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जख्मी युवक को तत्काल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुखर्जी नगर निवासी रमेश, गौतम, सत्यम और एक महिला के रूप में हुई है। सोमवार को पुलिस को चाकूबाजी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि घायल को पहले ही अस्पताल ले जाया जा चुका है। इसके बाद पुलिस टीम एलएनजेपी अस्पताल पहु...