कानपुर, अक्टूबर 13 -- -अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान में खेल कानपुर, संवाददाता। मूलगंज में हुए विस्फोट के बाद कमिश्नरेट पुलिस अवैध रूप से पटाखों के भंडारण और बिक्री के खिलाफ पूरे शहर में अभियान चला रही है। इस अभियान की आड़ में एक नया खेल सामने आ रहा है। मुखबिरों से साठगांठ कर कारोबारी एक-दूसरों के पटाखे पकड़वा रहे हैं। बिसात खाना बाजार, मेस्टन रोड, मूलगंज समेत आसपास की बाजारों में सालों से बड़ी मात्रा में पटाखे बिकते आ रहे हैं। छोटे-बड़े परचून दुकानदार इलाके में पटाखे बेचने के लिए इन्हीं बाजारों से खरीद कर ले जाते हैं। हालांकि मूलगंज में हुए विस्फोट के बाद से पुलिस पूरे शहर में पटाखों के खिलाफ अभियान चला रही है। जिसके बाद से मूलगंज, अनवरगंज, कोतवाली और बादशाहीनाका थानाक्षेत्र के मुखबिर सक्रिय हो गए। दरअसल इन्हीं थानाक्षेत्र के अंदर मौजूद बा...