बक्सर, दिसम्बर 3 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुखबिरी के शक में मारपीट की घटना को ले पांच युवकों के खिलाफ टाउन थाना में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनमें से चार सहोदर भाई हैं। सिविल लाइंस मुहल्ला निवासी सतीश वर्मा के मुताबिक बीते सोमवार को पुलिस उनकी सोने-चांदी की दुकान के सामने दो अपराधियों को पकड़ने आई थी। कुछ लोगों ने पुलिस वालों के साथ हाथापाई करते हुए अपराधियों को भगा दिया। इस मामले में उन पर मुखबिरी का शक करते हुए अगले दिन तारा रजक के चार पुत्र, राजा पंडित और कुछ अज्ञात लोगों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट की। दौड़ाकर गोली मारने की धमकी देते हुए गले से 18 ग्राम वजन की सोने की चेन भी छीन ली। इस मामले में उन्होंने पांचों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है। बता दें कि इसी मारपीट के दौरान ए...