शामली, जुलाई 19 -- मुखबिरी के शक में युवक पर हमला कर घायल कर दिया गया। मामले में पुलिस ने चार भाइयों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। गांव मुकंदपुर खेड़ी निवासी शादाब ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरुवार की प्रात: करीब नौ बजे वह अपने भाई समीर का एडमिशन कराने के लिए घर से चला था। गांव के ही निकट चार सगे भाई इरफान, समीर, नवाब व अफसर लाठी-डंडे एवं तमंचे लेकर आए, जिन्होंने गाली-गलौज करते हुए हरियाणा में मुखबिरी करने की बात कही और उसके साथ मारपीट की। आरोपी इरफान ने उसके मुंह पर तमंचे की बट मार दी, जिस कारण उसका एक दांत टूट गया। शोर-शराबा होने पर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...