अमरोहा, मई 1 -- मुखबिरी के शक में झोलाछाप ने परचून विक्रेता को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस को तहरीर दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर कला निवासी शाहनवाज पुत्र मोहम्मद हुसैन का आरोप है कि उसके पड़ोस में एक झोलाछाप का क्लीनिक है। आरोप है कि वह क्लीनिक में गर्भपात भी करता है। शाहनवाज का कहना है कि झोलाछाप को शक है कि वह उसके गलत कार्यों की मुखबिरी करता है। बुधवार को झोलाछाप ने इसी शक में शाहनवाज की पिटाई कर दी। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...