नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। समयपुर बादली इलाके में किशोर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों में चार नाबालिग भी शामिल हैं। बादली थाना पुलिस के मुताबिक, बीते मंगलवार को सूचना मिली थी कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, हैदरपुर के पास एक किशोर का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा शव पर चाकू से वार के कई निशान थे। गर्दन के दाहिने तरफ पक्षी का टैटू था। शव सड़ने लगा था। जांच के दौरान मृतक की पहचान जीवन पार्क सिरसपुर निवासी जतिन के रूप में हुई। पुलिस को यह भी पता चला कि मारे गए किशोर की इलाके में रहने वाले दो भाइयों और उनके दोस्तों से दुश्मनी थी। इसके बाद पुलिस ने कृष्ण उर्फ भोला और सुमित नाम के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चार नाबालिगों को भी प...