कन्नौज, अक्टूबर 8 -- कन्नौज, संवाददाता। युवक की हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जिसमें गांजा तस्करी से जुड़े मास्टरमाइंड ने महज मुखबिरी के शक में अपने ही नौकर को दोस्त की हत्या की दो लाख रुपये में सुपारी दे दी। साजिश के तहत उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई और शव को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किनारे तालग्राम थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का खुलासा किया है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि 5 अक्टूबर को एक्सप्रेसवे के पास एक युवक का शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। मृतक की पहचान शहर के मोहल्ला पकरिया टोला निवासी सुमित राठौर के रूप में हुई। जांच में जुटी एसओजी, सर्विलांस और थाना तालग्राम की संयुक्त टीम ने घटनास्थ...