गढ़वा, नवम्बर 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बुधवार को देर रात एसडीएम संजय कुमार के क्षेत्र भ्रमण के दौरान बालू चोरी में संलिप्त तीन युवकों को मुखबिरी करते पकड़ा। सभी एसडीएम की मुखबिरी और रेकी कर रहे थे। पकड़े गए युवकों ने बताया कि एसडीएम के लोकेशन की जानकारी देने के एवज में हर रात के हिसाब से संगठित बालू चोरों की गिरोह के द्वारा उन्हें पैसा दिया जाता था। बाद में उक्त युवकों को सशर्त अंडरटेकन लेते हुए परिजनों को सौंप दिया। बुधवार को कचहरी रोड मंगल भवन के पास एक इंडिगो गाड़ी में कंबल लिए बैठे दो युवकों को एसडीएम ने पकड़ा। उनमें से एक युवक पवन कुमार ने बताया कि वह मनीष पांडेय नामक बालू चोर के लिए काम करता है। वहीं दूसरे व्यक्ति सूरज ठाकुर ने बताया कि वह अपने मामा के यहां रहता है। बताया कि उसके मामा गढ़वा में एक प्रतिष्ठित वकील हैं। दोनों ने एसडीएम ...