उत्तरकाशी, फरवरी 19 -- मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा-हर्षिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 फरवरी को प्रस्तावित दौरे की तैयारियां अंतिम दौर में है। यहां प्रधानमंत्री के स्वागत से लेकर प्रस्थान तक के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम हेतु सभी प्रबंध, तय प्रोटोकॉल और सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जा रहा है। हर्षिल में सीटिंग प्लान, यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था, बिजली एवं पेयजल आपूर्ति के साथ ही टॉयलेट एवं सफाई व्यवस्था को भी चुस्त-दुरस्त बनाया जा रहा है। हर्षिल स्थित कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश व निकास की उपयुक्त व्यवस्थाएं की जा रही है। प्रशासन के द्वारा दशकों पूर्व स्थापित बगोरी हेलीपैड को सड़क से जोड़ दिया गया है। लगभग बीस दिन की अवधि में वनभूमि सहित अन्य सभी जरूरी स्वीकृतियां प्राप्त कर लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण पूरा...