उत्तरकाशी, अप्रैल 28 -- अक्षय तृतीय पर बुधवार को खुलने जा रहे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। दोनों मंदिरों में पुताई का कार्य होने के बाद अब मंदिरों को फूलों से सजाया जा रहा है। मंगलवार को मां गंगा की उत्सव डोली अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा गांव से विधिवत पूजा अर्चना के बाद 11:57 बजे गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी। इसके लिए मुखबा गांव में भी मां गंगा की विदाई के लिए तैयारी चल रही है। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि मां गंगा की डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखबा) से मंगलवार को गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी। इससे पूर्व सुबह से मां गंगा की पूजा-अर्चना की जायेगी। जो भैरव घाटी स्थित भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम करने के बाद बुधवार सुबह गंगोत्री धाम पहुंचेगी। जहां गंगा ...