उत्तरकाशी, जुलाई 10 -- जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने राज्य योजना के अंतर्गत हर्षिल- मुखबा-जांगला मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर समन्वय बनाकर प्रस्ताव तैयार करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मार्ग निर्माण हेतु क्षतिपूरक वृक्षारोपण के लिए राज्य सरकार की भूमि उपलब्ध कराये जाने और इस संबंध में संबंधित अधिकारी से जांच कराकर सरकार के स्वामित्व की भूमि का चिन्हीकरण करने को कहा। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने गुरुवार को मुखबा गांव पहुंचकर संबंधित अधिकारियों, ग्रामीणों, गंगा समिति के पदाधिकारियों और मुखबा-जांगला मोटर मार्ग संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मुखबा क्षेत्र के स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही सड़क की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने पूर्व में दिये गए निर्देशों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की। उन्ह...