गढ़वा, जून 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई और उसके निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया। जनता दरबार में सदर प्रखंड के सोनपुरवा गांव निवासी शिव शंकर कुमार ने आवेदन के माध्यम से बताया कि वह मुक-बधिर छात्र है। वह डीएवी मध्य विद्यालय गढ़वा से आठवीं क्लास पास करने के बाद आगे की शिक्षा के लिए गोविंद हाई स्कूल में नामांकन कराना चाहता है परंतु गोविंद हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक यह कहकर एडमिशन नहीं ले रहे कि वह मुक-बधिर हैं। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिव शंकर कुमार का नामांकन कराने का निर्देश दिया। जनता दरबार में...