प्रयागराज, मार्च 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस राज्य समिति के सदस्य फुज़ैल हाशमी ने रविवार से शुरू हो रहे रमज़ान के मुक्ददस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को दिली मुबारकबाद दी है। शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की अरशद अली की अध्यक्षता में शनिवार को अटाला में हुई बैठक में हाशमी ने उम्मीद जाहिर की कि यह महीना सभी को खुशहाली, बरकत और कामयाबी अता करे। उन्होंने बताया कि रमज़ान के दौरान पढ़ी जाने वाली तरावीह की नमाज़ बरोज पहली मार्च से यादगारे हुसैन कॉलेज में शुरू हो जाएगी। अन्य जगहों पर भी इसका ऐहतेमाम किया गया है। उपाध्यक्ष हाज़ी परवेज़ सिद्दीकी, हाज़ी सरताज़ मोहम्मद , मोहम्मद महफूज़, मो. ज़ावेद, मो. हसीन, ज़ाहिद नेता, शमसुल इस्लाम, मुख़्तार अहमद, एज़ाज अहमद, फिरोज़ खां, तबरेज़ अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...