प्रयागराज, मई 9 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षा जून-2025 का आगाज 31 मई से होगा। परीक्षा की तैयारी को मूर्त रूप देने में विश्वविद्यालय प्रशासन शिद्दत से जुटा है। परीक्षाओं की निगरानी के लिए विश्वविद्यालय परिसर में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। मुक्त विवि स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम संचालित हैं। इसमें दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम पूर्व में ही जारी कर दिया था। पूर्व प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 15 मई से शुरू होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से अब 31 मई से आयोजित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, सूबे के 100 से ज्यादा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। व...