प्रयागराज, सितम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षांत समारोह 15 सितंबर को आयोजित होगा। अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल मुख्य अतिथि होंगी। योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा मंत्री तथा रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री विशिष्ट अतिथि होंगी। समारोह में 27 स्वर्ण पदक वितरित किए जाएंगे, जिनमें 15 बेटियों को मिलेंगे। यह जानकारी शनिवार को कुलपति प्रो. सत्यकाम ने प्रेसवार्ता में दी। बाराबंकी की उमा यादव को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। उन्होंने अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र से बीएससी की पढ़ाई की है। उन्होंने 83.33% अंक हासिल किया है। इस बार 28,421 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी, जिनमें 11,152 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, एक ट्रांसजेंडर को भी डिग्री प...