प्रयागराज, मार्च 2 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में एमए योग में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि जनवरी 2025 सत्र में विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप एमए योग में प्रवेश प्रारंभ कर दिया है। एमए योग में विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 31 मार्च तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। प्रो. सत्यकाम ने बताया कि अभ्यर्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन पूर्ण सूचनाओं सहित भरना अनिवार्य है। ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन एवं शुल्क भुगतान विश्वविद्यालय ने प्रारंभ कर दिया है। ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 17 मार्च निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट से 18 मार्च से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 20 मार्च को प्...