देहरादून, जुलाई 2 -- राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान(एनआईओएस) ने सभी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज, गैर सरकारी संगठनों के एनआईओएस के मान्यता प्राप्त संस्थान(एआई), व्यवसायिक संस्थान(एवीआई), मान्यता प्राप्त एजेंसिया(एए) तथा दिव्यांगों की शिक्षा के लिए विशेष मान्यता प्राप्त संस्थान (एसएआईईडी) बनने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। मान्यता की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। क्षेत्रीय निदेशक डीएन उप्रेती ने बताया कि विस्तार से जानकारी के लिए इच्छुक संस्थान एनआईओएस की अधिकारिक वेबसाइट https://eaccr.nios.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। उन्होंने बताया कि एनआईओएस एक राष्ट्रीय बोर्ड है जो दूरस्थ माध्यम से दसवीं और 12 वीं तक की शिक्षा प्रदान करता है। एनआईओएस सरकारी व राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त...