हरिद्वार, अगस्त 20 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विवि के प्रचार-प्रसार अभियान के तहत ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्य आश्रम संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से मुक्त विवि के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने का आह्वान किया गया। प्राध्यापक डॉ.नवीन चन्द्र पंत ने उत्तराखंड मुक्त विवि के क्षेत्रीय सहायक निदेशक डॉ. ब्रजेश बनकोटी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुक्त विवि के पाठ्यक्रमों का लाभ आम जनमानस के साथ ही संस्कृत छात्रों को भी मिलना चाहिए। डॉ. बनकोटी ने कहा कि मुक्त विवि घर-घर तक उच्च शिक्षा को ले जाने का कार्य कर रहा है। कोई भी व्यक्ति किसी परिस्थिति के कारण उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए, ऐसा प्रयास मुक्त विश्वविद्यालय का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...