अल्मोड़ा, अगस्त 21 -- रानीखेत। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र रानीखेत की ओर से आयोजित छात्र अभिप्रेरणा कार्यक्रम का समापन हुआ। इंटर कॉलेज ख़िरखेत एवं मिशन इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कार्मिकों को तमाम जानकारियां दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल पारंपरिक उच्च शिक्षा से जोड़ना था, वरन उन्हें व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल आधारित पाठ्यक्रमों की ओर प्रेरित करना भी था। सहायक क्षेत्रीय निदेशक रुचि आर्या, एवं उमाशंकर नेगी ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। विद्यार्थियों को मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा की विशेषताओं, ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली, प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा केंद्र सुविधाओं और परामर्श सत्रों की जानकारी दी गई। कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने विद्यार्थियों के लिए नए अवसर खोले हैं। डिप्लोमा एवं...