वाराणसी, अगस्त 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मुक्त विश्वविद्यालयों से सामान्य और कौशल विकास पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए आवेदन तिथियां बढ़ाई गई हैं। इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) में सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश तिथि 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है तो उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश आवेदन की तिथियां 20 अगस्त तक बढ़ाई गई हैं। राजर्षि टंडन मुक्त विवि के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. एसके सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो. सत्यकाम ने विद्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी है। बताया कि इस बार दो नए पाठ्यक्रम एमएससी मैथमेटिक्स और एमएससी पर्यावरण विज्ञान भी शुरू किए गए हैं। डॉ. एस के सिंह के अनुसार विश्वविद्यालय जुलाई सत्र में सभी प्रवेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के ...