हरिद्वार, अगस्त 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार में बुधवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सहयोग से उच्च शिक्षा आपके द्वार प्रचार प्रसार कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ .बृजेश बनकोटी ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का लक्ष्य उच्च शिक्षा को जनजन तक पहुंचना है। विश्वविद्यालय की स्थापना 2005 में हुई और तब से विश्वविद्यालय में निरंतर छात्र संख्या बढ़ रही है। यह विश्वविद्यालय के लक्ष्य को अच्छी तरह दर्शाता है। छात्र दुर्गम स्थान में रहकर भी बीए, एमए, पीएचडी, बीपीएड, योग डिप्लोमा इत्यादि कोर्स कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...