प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षांत समारोह सोमवार को आयोजित हुआ। समारोह में कुल 27 स्वर्ण पदक वितरित किए गए, जिनमें 15 बेटियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित वृंदावन योजना की उमा यादव को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 28,421 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई, जिनमें 11,152 छात्राएं शामिल हैं। विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार एक ट्रांसजेंडर को भी डिग्री प्रदान की गई। समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने मुक्त विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि उच्च शिक्षा तक कम से कम 50 प्रतिशत युवाओं की पहुंच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में मुक्त विश्...