आगरा, जून 26 -- देह व्यापार के अड्डे से मुक्त हुई नौ वर्षीय बालिका के शुक्रवार को कोर्ट में बयान दर्ज होंगे। इस मामले में पुलिस ने एक और मुकदमा लिखा है। बालिका का वीडियो किसी ने एक्स पर डाल दिया था। पुलिस ने वीडियो अपलोड करने वाले के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। पूर्व में मंदिर में दुराचार के मामले में कोर्ट ने वीडियो वायरल पर नाराजगी जताई थी। पुलिस ने वीडियो वायरल करने वालों को आरोपित बनाया था। उनके खिलाफ अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। नौ वर्षीय बालिका सदर की खत्ता कॉलोनी में कैद थी। दो साल पहले उसे गीता नाम की महिला ने 60 हजार रुपये में खरीदा था। कथित मां ही उससे देह व्यापार कराती थी। बालिका ने अड्डे से भागकर अपनी जान बचाई थी। वह जख्मी थी। उसे बेरहमी से पीटा जाता था। एक राहगीर उसे बुंदूकटरा चौकी पर लेकर गया था। बालिका की दास्तां स...