मधेपुरा, जुलाई 18 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।जिले से विमुक्त सभी बाल श्रमिकों को अविलंब पुनर्वासित करने का निर्देश दिया गया। डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में गुरुवार को श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता डीडीसी अनिल बसाक ने की। बैठक में श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि जिले से विमुक्त सभी बाल श्रमिकों को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न विभागों पत्र निर्गत करने की दिशा में कार्रवाई करें। समीक्षा बैठक में जिले में बाल श्रमिकों की विमुक्ति के लिए सभी प्रतिष्ठानों खासकर चिमनी भट्ठा, होटल, गैराज पर सघन छापेमारी की करवाई करें। इसके लिए प्रत्येक सप्ताह धावा दल गठित कर कार्रवाई करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...