कन्नौज, दिसम्बर 20 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के हमीरपुर गांव निवासी ग्रामीण ने जिलाधिकारी को सौंपे शिकायतीपत्र में कहा है कि निगोह खास गांव की कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर दबंगों ने पुन: कब्जा करने का प्रयास शुरू कर दिया है। विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट कर पथराव किया, जिसमें कई लोग घायल भी हुए थे। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। हमीरपुर गांव निवासी जसवंत सिंह पुत्र रघुवीर ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुन रहे जिलाधिकारी आशुतोषमोहन अग्निहोत्री को सौंपे शिकायतीपत्र में कहा है कि उसकी निगोह खास में गाटा संख्या 1627 (ग) रकवा 0.2630 हेक्टेयर जमीन है। 8 नवंबर को राजस्व टीम द्वारा मौके पर जाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया था। इसके बाद भी 15 नवंबर को दबंगों ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध ...