नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- अटल बिहारी वाजपेयी,वरिष्ठ सांसद, भाजपा अध्यक्ष महोदय, कुछ प्रश्न ऐसे हैं, जो माननीय सदस्यों को उत्तेजित कर रहे हैं। एक तो हाल में जो चुनाव हुए हैं और उनमें सत्ता पक्ष को पराजय का मुंह देखना पड़ा है, उससे यह मांग उठना स्वाभाविक है कि सत्ता पक्ष जनादेश खो चुका है और उसे नया जनादेश प्राप्त करना चाहिए। दूसरा प्रश्न बिहार के बारे में है। अध्यक्ष महोदय, भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, लोकतंत्र की शिक्षा ग्रहण करने के लिए नए-नए लोकतंत्रवादी देश हमारे यहां आ रहे हैं। चुनाव में मतदान का वही स्थान है, जो हृदय की धड़कन का है। मतदान स्वतंत्र हों, मतदान निष्पक्ष हों, 18 साल का मतदाता अपनी तकदीर का, देश की तकदीर का फैसला स्वयं करे, यह हमारे संविधान निर्माताओं की, कानून निर्माताओं की मंशा थी। अनेक प्रदेशों में चुनाव हुए हैं, ...