नैनीताल, जून 12 -- भवाली। मुक्तेश्वर से भवाली की तरफ आ रही लखनऊ के पर्यटकों की कार बुधवार देर रात रामगढ़ रोड में महेश खान के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस को 112 में कॉल से घटना की जानकारी मिली। एसएसआई आसिफ खान टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ने मिलकर देर रात रेस्क्यू कर सभी को खाई से निकाला। 108 के जरिये सभी को सीएचसी भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृदुल गुप्ता पुत्र लखन लाल गुप्ता निवासी गीता पल्ली ईको गार्डन लखनऊ, रोहन अरोड़ा पुत्र महेश अरोड़ा निवासी लखनऊ, तुषार तिवारी पुत्र राजेश तिवारी निवासी अर्जुन नगर आलमबाग लखनऊ, सुमित गुप्ता दीप चन्द्र गुप्ता कृष्णा नगर आलम बाग लखनऊ देर रात 11.30 बजे मुक्तेश्वर से भवाली की तरफ आ रहे थे। महेश खान के पास अचानक उनकी कार अनियं...