नैनीताल, नवम्बर 9 -- मुक्तेश्वर, संवाददाता। मुक्तेश्वर क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों की ओर से रात के अंधेरे में जमीनों को खुर्दबुर्द करने और अवैध खनन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इन घटनाओं की भनक तक तहसील प्रशासन को नहीं लग पा रही है। जानकारी के अनुसार मुक्तेश्वर के सरगाखेत अस्पताल के समीप शनिवार रात अवैध रूप से मशीन चलाकर खनन करने की जानकारी सामने आई है। ग्रामीणों के अनुसार, खनन से निकला मलबा सड़क किनारे कलमट पर डाल दिया गया, जिससे भारी मात्रा में मिट्टी और मलबा गिरने के कारण बांज के पेड़ों को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस भूमि को पूर्व में भी गिराने की कोशिश की गई थी। बताया गया कि यह जमीन विवादित है, जिसका एक हिस्सा राजस्व उपनिक्षक क्षेत्र सतबुंगा में और दूसरा राजस्व उपनिक्षक क्षेत्र गहना में आता है...