प्रयागराज, अगस्त 1 -- प्रयागराज, संवाददाता। श्रीराम मंदिर सभा की ओर से पूर्व पार्षद बसंत लाल आजाद की स्मृति में शुक्रवार को विशेष आयोजन किया गया। हीवेट रोड स्थित मंदिर के परिसर बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव का भव्य बर्फ शिवलिंग का शृंगार हुआ तो उसका दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। भाजपा शहर अध्यक्ष संजय गुप्त व वरिष्ठ नेता मुरारी लाल अग्रवाल ने भगवान की महाआरती की। इस मौके पर अजीत सिंह, अनूप मिश्र, दाऊ दयाल गुप्त, राजेश केसरवानी, रामकृष्ण केसरवानी, विनय रंजन निगम, ध्रुव सिंह, ममता मिश्रा, प्रमोद बंसल, कमलेश केसरवानी, परमानंद वर्मा, मनमोहन मिश्र, भोलानाथ चौरसिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...