उरई, जनवरी 15 -- उरई। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग का राष्ट्रीय अधिवेशन की परमिशन प्राप्त किए जाने के विरोध में राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र देकर विरोध प्रदर्शन कर कहा कि अधिकारों की रक्षा की जाए। गुरुवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंप कर जिलाध्यक्ष आरबी कुशवाहा ने बताया कि बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन की परमिशन रद्द किए जाने से भारत सरकार से खफा है। केंद्र सरकार जानबूझकर राष्ट्रीय अधिवेशन की परमिशन रद्द की गई है। मोर्चे ने मांग की है कि अधिवेशन की परमिशन को बहाल किया जाए। इस दौरान दीपू नागर,नितिन,धीरज,चंद्र प्रकाश, अर्जुन कुमार,अटल सहित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...