हापुड़, फरवरी 17 -- गंगा भक्तों के आवागमन में दिक्कत के साथ ही अनहोनी का कारण बन रहे अतिक्रमण को हटवाते हुए दोबारा अतिक्रमण करने वालों को कड़ी कार्रवाई के साथ ही सामान जब्त कर हर्जा खर्चा वसूलने की चेतावनी भी दी गई। मुक्ति धाम के रूप में विख्यात ब्रजघाट तीर्थनगरी में प्रतिदिन दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब समेत वेस्टर्न यूपी के हजारों श्रद्धालु आते हैं। जो गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही दिवंगतों का दाह संस्कार, अस्थि विसर्जन, पितरों का पिंडदान, श्राद्धकर्म और बच्चों के मुंडन जैसे विभिन्न अनुष्ठान करते हैं। प्रतिमाह पूर्णिमा अमावस्या और धार्मिक मेलों के दौरान तो श्रद्धालुओं की संख्या बढक़र दस लाख से भी अधिक हो जाती है। योगी सरकार द्वारा इस उपेक्षित गंगानगरी को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित कराने को लेकर विभिन्न योजना चलाई जा रह...