जहानाबाद, मई 22 -- गुरु के चरणों की सेवा है परम सौभाग्य की बात उसरी गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ में उमड़ रहे श्रद्धालु फेरी देने के लिए सुबह से ही यज्ञ मंडप में लगने लगती है भीड़ मेहंदीया, एक संवाददाता। प्रखंड के उसरी गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन स्वामी रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज ने श्रीमद भागवत कथा महात्म्य के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आत्मा को प्रेत योनि से मुक्ति का एकमात्र मार्ग भागवत कथा का श्रवण है। गुरू की महत्ता हमारे जीवन में अनुपम है। क्योंकि गुरू के बिना हम जीवन का सार ही नहीं समझ सकते हैं। लेकिन हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि गुरू के समक्ष चंचलता नहीं करनी चाहिए और सदा ही अल्पवासी होना चाहिए। जितनी आवश्यकता है उतना ही बोलें और जितना अधिक हो सके गुरू की वाणी का श्रवण क...