पीलीभीत, सितम्बर 12 -- मुक्ति धाम सेवा समिति के सदस्यों ने एक ऐसा पावन अनुष्ठान किया जो अस्थि कलश से संबंधित आत्माओं के अपने परिजनों को करना चाहिए था। धार्मिक अनुष्ठान कर धार्मिक रीति नीति से अस्थि कलशों के विसर्जन से पूर्व कर्मकांड किया गया। शुक्रवार को 51 दिवंगत हुए लोगों की अस्थियों को विधि विधान के साथ बदायूं के कछला नदी में विसर्जित कर दिया गया। मुक्तिधाम सेवा समिति हर वर्ष उन अस्थियों का भी तर्पण करती है। जिन अस्थियों को उनके परिजन लेने नहीं आते हैं । पहले यह व्यवस्था नहीं थी और बड़ी संख्या में अस्थि कलश मुक्तिधाम पर एकत्र हो जाते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...