आरा, जुलाई 11 -- बड़हरा,संवाद सूत्र। प्रखंड के महुली गंगा नदी घाट के समीप मुक्तिधाम शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास और भूमि पूजन किया गया। बखोरापुर काली मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह मौर्या होटल के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर बीडी सिंह ने आचार्यों के सानिध्य में पूजा- अर्चना करने के साथ निर्धारित स्थल पर शिलान्यास किया। उन्होंने बताया की मुक्तिधाम शेड निर्माण होने से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार करने आए लोगों को काफी सहूलियत प्रदान होगी। लगभग 15 लाख रूपये से निर्माण हो रहे शेड में एक साथ चार शवों का दाहसंस्कार और साथ में आए लगभग दो सौ लोगों बैठने की व्यवस्था रहेगी। मौके पर भूमिदानकर्ता पवन कुमार सिंह, मंदिर के संरक्षक सुनील सिंह गोपाल, डॉ लक्ष्मण तिवारी, अखिलेश बाबा और रवि शंकर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...