पीलीभीत, अगस्त 1 -- पीलीभीत। पिछले दिनों लकड़ी समेत अन्य व्यवहारिक समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को एक ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद सांसद ने मुक्तिधाम समिति में प्रस्तावित विद्युत शवदाह गृह पर आने वाले खर्च का आंकलनन मांगा है। ताकि इसे सांसद निधि से बनाया जा सके। बीते दिनों सामाजिक सरोकार से जुड़े रहे और अब व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने विद्युत शवदाह गृह की मांग उठाई थी। इसके बाद यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया। अबकी बार बीते दिनों सांसद के दौरे पर मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात कर मुक्तिधाम परिसर में विद्युत शवदाह गृह की स्थापना पर ध्यान आकृष्ट किया था। केंद्रीय राज्यमंत्री ने इसकी स्थापना को लेकर प...