गढ़वा, मई 3 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय विधायक से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थित मुक्तिधाम में श्मशान घाट व शेड निर्माण कराने की गुहार लगायी है। प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र के दर्जनों गांव की जनता व खुटहेरिया पंचायत के बीडीसी अभिनंदन शर्मा ने स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह से सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल स्थित मुक्तिधाम में प्लेटफार्म के साथ श्मशान घाट व एक शेड निर्माण को अनिवार्य बताया है। उक्त लोगों ने कहा कि उक्त स्थल पर इस क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांव के मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार यहीं पर संपन्न होता है। उक्त स्थल पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। श्मशान घाट नहीं है। साथ ही छाया के लिए शेड भी नहीं है। जाड़ा ,गर्मी व बरसात किसी भी मौसम में यहां पर दाह संस्कार ...