लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- गोला गोकर्णनाथ। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने पालिका कर्मियों के साथ नगर के मुक्तिधाम एवं ग्रण्ट लंदनपुर के प्रसादपुर में नगर पालिका की बन रही स्थाई गौशाला में नीम , आम ,जामुन, सागौन ,बरगद , पकरिया आदि के पेड़ लगाकर सरकार के एक दिन में 37 करोड़ से अधिक पेड़ लगाने के लक्ष्य में अपना योगदान दिया। पौधा रोपण अभियान में अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप वर्मा व नगर पालिका परिवार ने अतुलनीय कार्य किया। इस अवसर पर ईओ सुरेन्द्र कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप वर्मा, मोहित अवस्थी, रविन्द्र कटियार, विजय मिश्रा, शत्रोहन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...