लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- नगर के मुक्तिधाम का स्वरूप अब बदलने जा रहा है। लगभग 33.40 लाख रुपये की लागत से यहां 6 नये अंत्येष्टि स्थल, इंटरलॉकिंग, लकड़ी रखने का हाल, गर्वेज यार्ड तथा तीन स्नानागार का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने खाद्य एवं सफाई निरीक्षक संदीप वर्मा और जूनियर इंजीनियर अनिल यादव के साथ निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और गुणवत्ता परखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि मुक्तिधाम में केवल निर्माण ही नहीं बल्कि सौन्दर्यीकरण भी कराया जा रहा है। यहां झाड़-झंखाड़ और बरसाती घास की सफाई नगर पालिका द्वारा कराई जा रही है। शोकाकुल परिवारों को सुविधा देने के लिए दो बॉडी चिलर लगाए जाएंगे, जिन्हें ई-रिक्शा के माध्यम से घर तक पहुंचाया जायेगा। साथ ही मुक्तिधाम में स्टील की ब...