लखीमपुरखीरी, नवम्बर 26 -- नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने सोमवार सायं गोकर्ण वार्ड द्वितीय वार्ड संख्या 6 स्थित मुक्तिधाम में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन ढाँचों की गुणवत्ता, प्रगति और कार्यस्थल की व्यवस्था को बारीकी से परखा। लगभग 33.40 लाख रुपये की लागत से मुक्तिधाम में छह नए अंत्येष्टि स्थल, लकड़ी रखने का हाल, क्रीमेशन प्लेटफार्म, एक गर्वेज यार्ड तथा तीन स्नानागारों का निर्माण कराया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी ने निर्माण कार्यों को देखकर संबंधित विभागीय कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर बेहतर गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद मुक्तिधाम परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिससे श्रद्धा...