मुंगेर, मार्च 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता। लाल दरवाजा स्थित श्मसान घाट (मुक्तिधाम) में शव जलाने पहुंचे लोगों के लिए सामाजिक संस्था मुंगेर विकास मंच की ओर से यात्री शेड का निर्माण कराया गया है। गंगा किनारे श्मसान घाट में 12 गुणा 24 फीट का यात्री शेड सामाजिक सहयोग से बनाया गया है। जहां शव जलाने पहुंचने वाले लोग तेज धूप व बारिश के मौसम में यात्री शेड में बैठ कर आराम कर सकेंगे। सामाजिक सहयोग से बने यात्री शेड में बैठने के लिए 08 स्टील चेयर भी मंगाया जा रहा है। फोर सीटेड 8 चेयर पर 32 लोग वहां बैठ कर शव जलने की प्रक्रिया पूरी होने तक आराम कर सकेंगे। फोर सीटेड प्रति चेयर 55 सौ रुपए की दर से खरीदारी की गई है, जिसे शहर के ही 8 लोगों द्वारा संस्था को दान स्वरूप दिया गया है। चेयर दो तीन दिन में मुक्तिधाम स्थित यात्री शेड में लग जाएगा। संस्था द्वारा ...