लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- महेशपुर (मोहम्मदी) वन रेंज के रोशननगर गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक बाघ ने सांड़ का शिकार करने की कोशिश की। गनीमत रही कि मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और उनके शोर मचाने पर बाघ भाग खड़ा हुआ। हमले में सांड़ घायल हो गया, जिसका ग्रामीणों ने उपचार कराया। ग्रामीणों के अनुसार गांव के लल्लू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार चल रहा था। तभी अचानक बाघ सांड़ को दौड़ाते हुए मुक्तिधाम में पहुंच गया। वहां मौजूद लोग डर के मारे थर्रा गए। लोग शोर मचाने लगे जिसके बाद बाघ तो भाग गया लेकिन सांड़ को घायल कर गया। इससे पहले शुक्रवार की शाम को भी बाघ गांव के दक्षिण तरफ खेतों में पहुंचा था और एक छुट्टा जानवर को अपना शिकार बना लिया था। लगातार हो रही घटनाओं ने ग्रामीणों और किसानों में भारी खौफ ...