मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वोट बैंक से लेकर फूड बैंक की चर्चा लोग आमतौर पर करते हैं मगर जिले में चर्चा हो रही है सेनेटरी पैड बैंक की जिसे उन बेटियों ने बनाया है जो श्मशान घाट वाले इलाके में रहती हैं। जिनके लिए कल तक पढ़ाई, सफाई एक सपने जैसा था, वे आज शिक्षा के साथ न केवल अपनी बल्कि इस इलाके की महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति भी अभियान चला रही हैं। मुक्तिधाम की बेटियों की टोली ने बेटियों-महिलाओं की स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का जिम्मा उठाया है। इसके लिए उन्होंने 'अनोखी सेनेटरी पैड बैंक बनाया है, जिसमें सेनेटरी पैड जमा किए जाते हैं। इसे आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों को नि:शुल्क दिया जाता है। मुक्तिधाम पाठशाला की बेटियों का यह 'पैड बैंक' महिलाओं और बेटियों को कई तरह के रोग और कुंठा से मुक्त कर रहा है। मुक...